Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पृथला में बनाए जाएं 2 उपमंडल, ट्रॉमा सेंटर का भी हो निर्माण : तेवतिया

पलवल, 15 नवंबर (हप्र) पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने पृथला विधानभा क्षेत्र में 2 उपमंडल बनाए जाने की मांग उठाई है। हरियाणा विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र में उन्होंने बुलंद आवाज में खुलकर कहा कि क्योंकि पृथला विधानसभा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रघुबीर तेवतिया
Advertisement

पलवल, 15 नवंबर (हप्र)

पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने पृथला विधानभा क्षेत्र में 2 उपमंडल बनाए जाने की मांग उठाई है। हरियाणा विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र में उन्होंने बुलंद आवाज में खुलकर कहा कि क्योंकि पृथला विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से देहात पृष्ठभूमि का क्षेत्र है और यह इलाका पलवल और फरीदाबाद 2 जिलों में बंटा हुआ है इसलिए क्षेत्र के लोगों को अपने-अपने कार्यों के लिए पलवल और फरीदाबाद के चक्कर काटने पड़ते हैं इसलिए पलवल जिले के लिए पृथला को उपमंडल बनाया जाए। वहीं फरीदाबाद जिले के गांवों के लिए मोहना, दयालपुर या फतेहपुर बिल्लौच गांव में से किसी एक बडे गांव को उपमंडल का दर्जा दिया जाए। उन्होंने बल्लभगढ़ ब्लॉक का नाम बदलकर उसे दयालपुर, अटाली या छायंसा में से किसी एक गांव के नाम पर रखा जाए। क्योंकि बल्लभगढ़ ब्लॉक में सभी 29 गांव पृथला विधानसभा क्षेत्र के लगते हैं। विधायक तेवतिया ने पृथला क्षेत्र में शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए गांव अलावलपुर में सरकारी कॉलेज बनाए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के पलवल जिले में पड़ने वाले 34 गांवों में कोई कॉलेज नहीं है इसलिए छात्र हितों को ध्यान रखते हुए अलावलपुर में कॉलेज निर्माण होना जरूरी है।

Advertisement

तेवतिया ने क्षेत्र में चिकित्सा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर पलवल से बल्लभगढ़ तक का क्षेत्र पृथला विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर नहीं है। इससे सड़क हादसा होने पर लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता और उनकी जान तक चली जाती है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद पलवल द्वारा फिरोजपुर में बनाए गए डंपिंग यार्ड को स्थानांतरित करने का मुद्दा भी उठाया।

तेवतिया ने कहा कि वह जनहित के मुद्दों को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में वह 2009 से 2014 तक भी कांग्रेस के ही विधायक थे और उनकी मांग पर उस समय के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पृथला को अलग से ब्लॉक बनाया था वहीं उनके क्षेत्र के बड़े गांव मोहना व दयालपुर को भी उप-तहसील बनाई गई। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सड़कों का सर्वांगीण विकास हुआ लेकिन फिलहाल क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए उनके द्वारा उठाई गई यह सभी मांगें जनता से सीधी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने सरकार से ये सभी मांगें पूरी करने का आग्रह किया।

Advertisement
×