नशीले पदार्थ की तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों से 5.80 किलो अफीम बरामद, कार कब्जे में ली
Advertisement
यमुनानगर, 9 मई (हप्र)
हरियाणा एनसीबी ब्यूरो की अम्बाला यूनिट ने यमुनानगर के सदर थाना एरिया में सहारनपुर–पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव औरंगाबाद के पास से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार में लिप्त 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों कार समेत गिरफ्तार किया है। हरियाणा एनसीबी अम्बाला यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सहायक उप निरिक्षक विजय टीम के साथ थाना सदर के एरिया में सहारनपुर पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग और करनाल-यमुनानगर रोड स्थित गांव औरंगाबाद में हाईवे पुल के नीचे मौजूद थे। तभी दो अंतर्राज्यीय नशा तस्कर कार में भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ लेकर सहारनपुर की तरफ से लेकर पंचकूला की तरफ तस्करी करने जाते हुए काबू किए गए। आरोपियों को झारखंड नंबर की कार समेत काबू किया गया। आरोपियों की पहचान जितेंद्र यादव और चंदन कुमार के रूप में हुई है। जो जिला चतरा, झारखंड के रहने वाले हैं। राजपत्रित अधिकारी को माैके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास से 5.80 किलो अवैध नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुआ। जिसकी अवैध बाजार मे कीमत लगभग 25 लाख आंकी गई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके 7 दिन का रिमांड लिया गया है और आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Advertisement