सिटी पार्क में 2 युवतियों की डूबने से मौत
अम्बाला शहर, 8 जुलाई (हप्र)
स्थानीय महावीर पार्क स्थित तालाब में सोमवार को दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे। जब तक एक राहगीर ने हिम्मत दिखाकर तालाब में कूदकर दोनों को बाहर निकाला, तब तक वे बेहोश हो चुकी थीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत युवतियों की पहचान 17 वर्षीय जैसमीन कौर निवासी बसौली, पंजाब और 18 वर्षीय अंजलि निवासी सुल्तानपुर अंबाला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक दोनों युवतियां कंप्यूटर कोर्स के लिए शहर आई थीं और क्लास के बाद महावीर पार्क घूमने पहुंचीं थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल मानसून से पहले तालाब को खाली किया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। यदि पानी कम होता, तो शायद हादसा टल सकता था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और महावीर पार्क को फिलहाल बंद कर दिया गया है।