ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध गर्भपात पर नकेल नियमों का उल्लंघन करने पर 2 डॉक्टरों का एमटीपी लाइसेंस सस्पेंड

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू) हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में अवैध...
चंडीगढ़ में मंगलवार को एसीएस सुधीर राजपाल लिंगानुपात में सुधार के लिए गठित एसटीएफ की बैठक करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत राज्य के लिंगानुपात में और सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान अधिकारियों को अवैध गर्भपात प्रथाओं के खिलाफ प्रवर्तन को तेज करने और ऐसे नियमों के उल्लंघनों के दोषी पाए गए डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसमें उनके लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है।

Advertisement

बैठक में बताया गया कि पिछले सप्ताह (13 मई से 19 मई, 2025) में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किटों की अवैध बिक्री को लेकर राज्य भर में 50 निरीक्षण किए गए। 25 एमटीपी केंद्र बंद किए गए और 3 एफआईआर दर्ज की गई। एमटीपी लाइसेंस के नियमों और दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में कुरुक्षेत्र में डॉक्टर और असंध (करनाल) में एक-एक डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

Advertisement