जेसीडी विद्यापीठ में 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
सिरसा, 21 फरवरी (हप्र)
जेसीडी विद्यापीठ में 2 दिवसीय 19वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कुश्ती खिलाड़ी व अर्जुन अवॉर्डी अशोक गर्ग बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने की। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से डॉ. ईश्वर मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हरलीन कौर, विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता के अलावा विद्यापीठ के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य डॉ. अरिन्दम, डॉ. आरएस बराड़, डॉ. विरेन्द्र कुमार, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. राजेन्द्र कुमार, खेल अधिकारी डॉ. अमरीक गिल व सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे। डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि मुख्यातिथि कुश्ती खिलाड़ी एवं अर्जुन अवॉर्डी अशोक गर्ग ने बहुआयामी कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिनसे विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। विद्यापीठ के खेल अधिकारी डॉ. अमरिक गिल ने वार्षिक खेलकूद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि अशोक गर्ग ने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है, विशेषकर स्वास्थ्य के लिए। उन्होंने कहा कि खेल नशे से दूर रहने का एक प्रभावी माध्यम है। ये न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है। प्रात: कालीन खेल कूद प्रतियोगिता में लड़कों की 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मेमोरियल कॉलेज के पवन ने, द्वितीय स्थान डेंटल काॅलेज के मयंक व दिव्यजीत ने एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर लड़कियों की दौड़ में प्रथम स्थान मेमोरियल कॉलेज की वीरपाल ने, द्वितीय स्थान इंजीनियरिंग काॅलेज की लवप्रीत व शिक्षण महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।