एलएनजेपी अस्पताल के सौंदर्यीकरण, मरम्मत और शौचालयों के निर्माण पर खर्च होंगे 2 करोड़
एलएनजेपी अस्पताल के सौंदर्यीकरण, मरम्मत और शौचालयों के निर्माण पर 2 करोड़ 4 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। इस बजट से लोक निर्माण विभाग की तरफ से पूरा किया जाएगा। इन विकास कार्यों को 17 सितंबर तक पूरा किया जाना है। इस मामले में जरा-सी भी कोताही सहन नहीं की जाएगी। ये चेतावनी अतिरिक्त उपायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि ने सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल में अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए दी।
इससे पहले एडीसी ने अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और गुणवता को चैक किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग व एजेंसी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल में मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य 17 सिंतबर तक पूरा किया जाना है। इस समय अवधि को जहन में विकास कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी के माध्यम से एलएनजेपी अस्पताल में 50 लाख 96 हजार रुपये के बजट से साल भर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। 33 लाख 27 हजार रुपये की लागत से अस्पताल के सौंदर्यीकरण हेतु वाइट वास का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल में नई फाल्स सीलिंग के कार्य पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शौचालयों की सफाई, मरम्मत के कार्य, एसी, बागवानी और अन्य विकास कार्यों पर विशेष फोकस रखकर कार्य करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि सभी चिकित्सक अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को धैर्यपूर्वक सुनें और उसको बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं। सरकार का उद्देश्य है कि सभी सिविल अस्पतालों में निजी अस्पतालों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए सभी जिला अस्पतालों को सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और टेस्टिंग लैब इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।