Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

2 भाइयों ने निकाला महंगाई का तोड़ : 6 चचेरे भाई-बहनों की एक साथ की शादी

2 भाइयों की बारात एक ही गांव में गई तो 4 बहनों की बरात 3 अलग-अलग गांवों से आई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के गांव गावड़ में दुल्हनों के साथ शादी की रस्में निभाते 2 चचेरे भाई। -हप्र
Advertisement
कुमार मुकेश/हप्र

हिसार, 21 अप्रैल

हिसार के गांव गावड़ में 2 भाइयों राजेश पूनिया और अमर सिंह पूनिया ने महंगाई का तोड़ निकालते हुए अपने 6 बेटे-बेटियों की शादियां एक साथ की। इससे न सिर्फ महंगाई से बचने के लिए फिजुलखर्ची बची तो वहीं समाज में भाईचारे का संदेश भी गया। दूल्हों व दुल्हनों के चचेरे भाई रवि पूनिया ने बताया कि राजेश पूनिया की 2 बेटियां कविता और प्रियंका और बेटा संदीप है। वहीं अमर सिंह पूनिया की 2 बेटियां मोनिका और प्रीति व बेटा संजय है। कविता (27 साल) 12वीं पास है, प्रियंका (26 साल) ने बीए की हुई है। संदीप (21 साल) ने आईटीआई का डिप्लोमा किया हुआ है और गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता है। मोनिका (29 साल) ने एमए की हुई है और सिवानी के नजदीक एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। प्रीति (27 साल) ने बीए की हुई है और संजय (30) साल ने एमए की हुई है। संजय एनडीए की तैयारी कर रहा है। दोनों चचेरे भाइयों संदीप व संजय की शादी भिवानी के गांव गंडास की 2 सगी बहनों से हुई है। दोनों भाइयों की बारात 18 अप्रैल को एक साथ गई।

Advertisement

इसी प्रकार मोनिका और प्रीति की शादी राजस्थान के राजगढ़ के समीप गांव चनाना का बास में एक ही परिवार में हुई। दोनों की बारात एक साथ गांव में 19 अप्रैल को आई। इसी दिन कविता की बारात भिवानी के गांव सिरसी से और प्रियंका की बरात गांव कलाली से आई।  रवि पूनिया का कहना है कि इस महंगाई के दौर में एक ही घर में बार-बार शादियां करने से खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में दोनों भाइयों ने मिलकर बैठकर फैसला लिया कि वे सब बच्चों की शादी एक साथ करेंगे। इससे समाज को भाईचारे का संदेश भी मिलेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि महंगाई और समय की बचत के लिए हो सके तो बच्चों की शादी एक साथ ही करें।

Advertisement
×