नगरपालिका में भाजपा के 2 पार्षद मनोनित, आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता को मिली जिम्मेदारी
कालांवाली, 10 जुलाई (निस)
प्रदेश सरकार ने नगरपालिका कालांवाली में 2 पार्षद मनोनित किये हैं। इनमें एक पार्षद पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड सुभाष अरोड़ा को मनोनीत किया गया है जो आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता हैं। वे आरएसएस के प्रचारक के तौर पर भी अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं, जबकि दूसरे मनेनीत पार्षद पूर्ण चंद नागर हैं जो भाजपा के एक्टिव कार्यकर्ता हैं। अब दोनों मनोनित पार्षद नगरपालिका की व्यवस्था में सीधे तौर पर प्रतिनिधित्व करेंगे और विकास कार्यो पर अपनी नजर रखेंगे। अब नगरपालिका कालांवाली में नगर पार्षदों की संख्या 18 हो गई है। बता दें कि नगरपालिका कालांवाली के चुनाव करीब 9 साल बाद हाल ही में 29 जून को हुए हैं। जिनका चुनाव परिणाम 30 जून को आया था। इस बार सीधे तौर पर हुए चुनाव में सामान्य वर्ग के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार महेश झोरड़ प्रधान चुने गए हैं। प्रधान समेत पार्षदों ने अभी शपथ ग्रहण नहीं की है।
उप-प्रधान के लिए नोटिफिकेशन होना बाकी
चुने गए पार्षदों ने अपनी नजरें अब उप-प्रधान पद पर रखी हुई हैं। हालांकि सरकार की तरफ से उप-प्रधान पद के लिए अभी नोटिफिकेशन जारी होना है। बता दें कि भाजपा के सुनील गर्ग चुनाव प्रधान पद का चुनाव हार गए हैं, लेकिन अब भाजपा किसी तरह से उप-प्रधान पद पर बाजी मारने का प्रयास करेगी। हालांकि शहर के कुल 16 वार्डो में 13 पार्षद कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार महेश झोरड़ के साथ खड़े हैं, जोकि भाजपा के लिए आसान नहीं लग रहा।