मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्लाइवुड फैक्टरी लूट के 2 आरोपी दादरी व भिवानी से गिरफ्तार

यमुनानगर, 22 सितंबर (हप्र) यमुनानगर के खारवन इलाके में स्थित प्लाइवुड फैक्टरी में लाखों की लूट करने वाले पांच आरोपियों में से पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर लिया है। बोलेरो कार में सवार बदमाश फैक्टरी पर डकैती डालकर 15...
Advertisement

यमुनानगर, 22 सितंबर (हप्र)

यमुनानगर के खारवन इलाके में स्थित प्लाइवुड फैक्टरी में लाखों की लूट करने वाले पांच आरोपियों में से पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर लिया है। बोलेरो कार में सवार बदमाश फैक्टरी पर डकैती डालकर 15 लख रुपये की नगदी व सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि घटनास्थल से 50 किलोमीटर के इलाके में आने वाले सीसीटीवी कैमरा को खंगाल गया तो बोलोरो गाड़ी के नंबर का पता चला। सीआईए की टीम पीछा करते हुए आरोपियों तक पहुंची। ये चरखी दादरी और भिवानी जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वारदात में एक गाड़ी चलाने वाले सहित 5 लोग शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments