2.94 लाख मतदाता चुनेंगे अपना नया मेयर
सोनीपत, 4 फरवरी (हप्र) नगर निगम के मेयर उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है। दिसंबर, 2020 में हुए निकाय चुनाव के दौरान 2,46,871 मतदाताओं ने अपना वोट डालकर शहर की सरकार का चुनाव...
सोनीपत, 4 फरवरी (हप्र)
नगर निगम के मेयर उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है। दिसंबर, 2020 में हुए निकाय चुनाव के दौरान 2,46,871 मतदाताओं ने अपना वोट डालकर शहर की सरकार का चुनाव किया था। इस बार 2,94,350 वोटर 268 बूथों पर अपना वोट डालकर नये मेयर का चुनाव करेंगे।
चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है। ईवीएम की टेस्टिंग भी प्रशासन करवा चुका है। बता दें कि नगर निगम का चुनाव पहली बार दिसंबर, 2020 में कराया गया था। इसमें कांग्रेस के टिकट पर निखिल मदान जीत हासिल कर नगर निगम के पहले मेयर बने थे। विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मेयर निखिल मदान कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बन गए। उसके बाद मेयर का पद खाली हो गया था। अब नगर निगम में करीब दो माह से मेयर का पद खाली हैं।
मेयर उप चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग से मिले निर्देश के बाद प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। उप चुनाव 268 बूथों पर कराया जाएगा। दिसंबर में हुए मतदाता सूची के प्रथम प्रकाशन के बाद 2,94,350 मतदाता शामिल किए है। इसके बाद राज्य चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान भी अब कर दिया है।
ईवीएम का हो चुका ट्रायल, वोट लिस्ट भी फाइनल
नगर निगम के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट फाइनल होने के साथ ही ईवीएम का भी ट्रायल हो चुका है। हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड से एक्सपर्ट टीम की तरफ से 450 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच की थी। जांच के दौरान 23 ईवीएम खराब मिली थी। इसकी रिपोर्ट तैयार कर राज्य चुनाव आयोग को भेजी गई थी।
अभी सीनियर डिप्टी मेयर संभाल रहे जिम्मेदारी
-अमित कुमार, एसडीएम, सोनीपत

