मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में 4 महीने पहले CM की साइक्लोथॉन यात्रा में चोरी हुई थी 19 साइकिल, अब हुई FIR

Jind bicycle theft case: जींद में चार महीने पहले हुई सीएम नायब सैनी की साइक्लोथॉन यात्रा में खेल विभाग की 19 साइकिल चोरी हो गई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अब आकर तहसीलदार की शिकायत पर चोरी का केस...
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

Jind bicycle theft case: जींद में चार महीने पहले हुई सीएम नायब सैनी की साइक्लोथॉन यात्रा में खेल विभाग की 19 साइकिल चोरी हो गई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अब आकर तहसीलदार की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है।

इस यात्रा को सीएम नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाई थी। यात्रा के लिए प्रशासन ने 200 साइकिल खरीदी थी, इनमें 19 साइकिल चोरी हो गई और वापस 181 साइकिल ही जमा हो पाई। साइकिलों को लेकर तहसीलदार को इंचार्ज बनाया गया था।

Advertisement

सिविल लाइन पुलिस थाना को दी शिकायत में नरवाना के नायब तहसीलदार निखिल सिंगला ने बताया कि 24 अप्रैल 2025 को जींद में साइक्लोथॉन यात्रा निकाली गई थी। सीएम नायब सैनी ने पुराना बस स्टैंड के पास लाल बत्ती के पास आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखा कर यात्रा को हिसार की तरफ रवाना किया गया था। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए प्रशासन द्वारा 200 साइकिलें खरीदी गई थी, ताकि अधिकारी, कर्मचारी व दूसरे लोग साइकिल पर आ सकें।

इन साइकिलों को सफीदों रोड पर स्थित एकलव्य स्टेडियम में खड़ा करवाया गया था। सुबह अधिकारी व कर्मचारी यहां से लेकर पुराने बस स्टैंड की तरफ बत्ती पर निकले। कार्यक्रम के बाद जब साइकिलें वापस एकत्रित की गई तो 181 साइकिल ही मिली। इसके बाद पत्र के माध्यम से मामले को एडीसी व डीसी के संज्ञान में लाया गया। डीसी ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद तहसीलदार की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस थाना ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि शिकायत आते ही मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJind bicycle theft caseJind cyclothonजींद साइकिल चोरी केसजींद साइक्लोथनहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments