Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का समापन

मेट्रो सेवा के विस्तार के साथ लास्ट लाइन कनेक्टिविटी पर रहेगा विशेष ध्यान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को विजेता दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों को पुरस्कृत करते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल -हप्र
Advertisement

केंद्रीय आवासन, शहरी एवं विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश के भीड़भाड़ वाले शहरों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेट्रो सेवा का विस्तार किया जा रहा है। अब मेट्रो के लाइसेंस के साथ लास्ट लाइन कनेक्टिविटी का लाइसेंस अलग से लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी, मेट्रो सेवा के लाइसेंस में ही उक्त लाइसेंस प्रक्रिया को शामिल किया जाएगा। उन्होंने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के महत्व पर जोर दिया, खासकर व्यस्त शहरों में, ताकि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

केंद्रीय मंत्री रविवार को गुरुग्राम में आयोजित 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन के समापन समारोह में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधिगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तीन दिवसीय मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तीन दिन तक चले इस सम्मेलन में केवल विचार-विमर्श ही पर्याप्त नहीं रहा बल्कि उन विचारों को व्यवहार में लाना भी आवश्यक है।

Advertisement

उन्होंने ई-वाहनों की संख्या बढ़ाने और इससे जुड़ी चुनौतियों जैसे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत में बिजली की कमी नहीं है, बल्कि सरप्लस है, इसलिए चार्जिंग स्टेशन के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध होगी। समापन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा की कि आगामी 19वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन का आयोजन भुवनेश्वर शहर में किया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू, तमिलनाडु के परिवहन एवं विद्युत मंत्री एस.एस.शिवाशंकर, राजस्थान के शहरी आवास मंत्री झाबर सिंह, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटीकिथला, शहरी विकास विभाग हरियाणा के प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में ओ.एस.डी. जयदीप, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल व अन्य मौजूद रहे।

देश की गतिशीलता को मिली नई दिशा : डॉ. खरे

जीएमआरल के एमडी डॉ चंद्रशेखर खरे ने समापन सत्र में केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए बताया कि गुरुग्राम में आयोजित इस तीन दिवसीय अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन में देशभर से आए प्रतिभागियों, विशेषज्ञों और नगर प्रतिनिधियों ने न केवल भविष्य की शहरी परिवहन नीति पर गहन विमर्श किया, बल्कि भारत की गतिशीलता को एक नई दिशा देने की सामूहिक प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

शहरी परिवहन में उत्कृष्ठता के लिए सम्मान

शहरी परिवहन में श्रेष्ठ प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और नगर प्राधिकरणों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विजेता शहरों और संस्थानों को पुरस्कार प्रदान किया। सम्मेलन के दौरान ‘सिटी विद द बेस्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ का पुरस्कार मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड चेन्नई को प्रदान किया गया, जबकि बीआरटीएस कम्पनी लिमिटेड हुबली-धारवाड़ को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Advertisement
×