मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

18th UMI Conference : हरियाणा को एक बार फिर मिलेगा इंटरनेशनल एक्सपोचर, गुरुग्राम में जुटेंगे विश्व भर के शहरी गतिशीलता विशेषज्ञ

‘स्मार्ट ट्रांसपोर्ट’ के क्षेत्र में हरियाणा दिखाएगा अपना विजन, करेगा 18वें शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन की मेजबानी, 7 से 9 नवंबर को आयोजन
Advertisement

Haryana News : हरियाणा सरकार को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। राज्य इस वर्ष 18वें शहरी गतिशीलता भारत (यूएमआई) सम्मेलन और -प्रदर्शनी की मेजबानी करने जा रहा है। यह आयोजन 7 से 9 नवंबर के बीच साइबर सिटी - गुरुग्राममें आयोजित किया जाएगा।

यह वार्षिक सम्मेलन केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है और शहरी परिवहन के क्षेत्र में भारत का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम माना जाता है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हरियाणा को अपनी शहरी परिवहन पहल, स्मार्ट सिटी प्रगति और नवाचारों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा। सम्मेलन का विषय ‘शहरी विकास और गतिशीलता संपर्क’ होगा। इसमें नियोजित शहरीकरण और कुशल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के बीच के तालमेल पर फोकस किया जाएगा।

सम्मेलन में पूर्ण सत्र के अलावा तकनीकी चर्चाएं होंगी। पैनल चर्चाएं होंगी और इंटरेक्टिव प्रदर्शनियां लगेंगी। इनमें भारत समेत अन्य देशों के नीति-निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, शोधकर्ता और प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी भ्रमण और धरोहर स्थलों की सैर का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रतिनिधियों को हरियाणा की संस्कृति और विकास यात्रा से परिचित कराया जा सके। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इसके लिए व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Tags :
18th UMI Conference18th Urban Mobility India ConferenceCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार