Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

17 पेट्रोल पम्प पर 49. 19 लाख बकाया, कल तक जमा नहीं कराये तो प्रॉपर्टी करेंगे अटैच

संपत्ति कर वसूली को लेकर करनाल निगम फिर एक्शन मोड में, आयुक्त की सख्त चेतावनी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करनाल, 5 जुलाई (हप्र)

सम्पत्ति कर की वसूली करने के लिए नगर निगम करनाल एक बार फिर एक्शन मोड में आ गया है। इसे लेकर सम्पत्ति कर शाखा के प्रवर्तन दल ने 17 पेट्रोल पम्प संचालकों को अटैचमेंट के नोटिस सौंपते हुए सोमवार तक समस्त सम्पत्ति कर चुकाने की मोहलत दी है। इन पेट्रोल पम्प मालिकों पर करीब 49 लाख 19 हजार रुपये का बकाया है। यह जानकारी शनिवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के 27 बकायादार पेट्रोल पम्प संचालकों को नोटिस जारी कर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को कहा गया था। इसके बाद 10 पेट्रोल पम्प मालिकों ने सम्पत्ति कर अदा कर दिया, परंतु 17 ने इसके प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई, जिसके चलते नगर निगम अब इन पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में आ गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इन सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को नगर निगम की ओर से पहले भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर व्यक्तिगत तौर पर भी टीम ने जाकर नोटिस दिया और सम्पत्ति कर चुकाने की बात कही ताकि वह कुर्की की कार्रवाई से बच सकें। अब नगर निगम ने 17 डिफाल्टर पेट्रोल पम्प पर कार्रवाई करने की तैयारी पूरी कर ली है। अगर यह बकायादार सोमवार तक सम्पत्ति कर नहीं चुकाते, तो इनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई अवश्य अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पेट्रोल पम्प के बाद बड़े निजी विद्यालयों पर भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इन पर 5-5 लाख रुपये से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

इन पेट्रोल पम्प पर होगी कार्रवाई

17 डिफाल्टर पेट्रोल पम्प जिन पर कुर्की की कार्रवाई की जानी है, उनमें इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प प्रीतम नगर जीटी रोड रुपये 132458, भारत पेट्रोल पम्प एलआईसी कॉलोनी रुपये 81388, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प सेक्टर-14 रुपये 548527, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प नजदीक केएफसी रेस्टोरेंट रुपये 716903, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प आजाद नगर रुपये 44339, भारत पेट्रोलियम नई अनाज मंडी जीटी रोड रुपये 26701, एचपी पेट्रोल पम्प तहसील मार्केट रुपये 45476, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प नसीबपुरा रुपये 72197, भारत पेट्रोलियम अर्जुन नगर रुपये 37403, भारत पेट्रोलियम सेक्टर-9 रुपये 62975, एस्सर पेट्रोल पम्प उत्तम नगर रुपये 147315, एचपी पेट्रोल पम्प पुरानी तहसील मार्केट रूपये 539678, एचपी पेट्रोल पम्प विकास कॉलोनी रुपये 67815, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प रामदेव कॉलोनी रुपये 2204366, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प एचएसआईआईडीसी सब्जी मंडी रुपये 119817, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प सेक्टर-3 एचएसआईआईडीसी रुपये 38489 तथा इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प कुटिया रोड सेक्टर-12 रुपये 33227 है।

Advertisement
×