रोजगार मेले में 161 प्रार्थियों को मौके पर मिले नियुक्ति पत्र
जुलाना/जींद, 8 दिसंबर (हप्र) जिला प्रशासन एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जींद के डीआरडीए के परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जींद के भाजपा...
जुलाना/जींद, 8 दिसंबर (हप्र)
जिला प्रशासन एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जींद के डीआरडीए के परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रोजगार मेले का शुभारंभ किया।
मेले में करीब 5 हजार बेरोजगारों युवक एवं युवतियों ने पहुंचकर रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया और साक्षात्कार दिए। मेले में 24 कंपनियों ने आकर अपने काउंटर लगाये और अपनी मांग के अनुरूप बेरोजगारों को चयनित किया। 161 युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, बाकी बचे युवाओं का रिज्यूमे ले लिया गया है, तथा कुछ दिन बाद ही औपचारिकताएं पूरी होने के पश्चात चयनित युवाओं को रोजगार के लिए संबंधित फर्म द्वारा बुलाया जाएगा। इस मेले के प्रति बेरोजगारों में रूझान देखने को मिला। विभिन्न कंपनियों द्वारा यहां काउंटर स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार के लिए आवश्यक जानकारी भी जुटाई गई।
कई काउंटरों पर बेरोजगारों की भीड़ भी देखी गई। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा ठोस सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं मे शुमार है। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ डा. किरण सिंह, रिटायर्ड आईएफएस डा. अमरेन्द्र कौर, एलडीएम विनोद कुमार, आरसीटी के निदेशक जगदीश राठी, डीपीएम सुनील कुमार मौजूद रहे।

