Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत के 16 तीरंदाज चीन में साधेंगे निशाना

सोनीपत, 19 अप्रैल (हप्र) सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साई सेंटर में चल रहे नेशनल कैंप में भाग ले रहे देशभर के 16 तीरंदाज 20 अप्रैल को चीन में वर्ल्ड कप स्टेज वन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीन के शंघाई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साई सेंटर से चीन में होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले फोटो सेशन कराती भारतीय टीम। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 19 अप्रैल (हप्र)

सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साई सेंटर में चल रहे नेशनल कैंप में भाग ले रहे देशभर के 16 तीरंदाज 20 अप्रैल को चीन में वर्ल्ड कप स्टेज वन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीन के शंघाई में 21 से 28 अप्रैल तक वर्ल्ड कप स्टेज वन का आयोजन किया जा रहा है। साई सेंटर से शनिवार को 16 तीरंदाज, कोच व हाई परफार्मेंस डायरेक्टर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। साई के क्षेत्रीय निदेशक शिवम शर्मा ने बताया कि बहालगढ़ स्थित साई सेंटर में 6 से 20 अप्रैल तक तीरंदाजों का नेशनल कैंप लगा हुआ है। इसमें देशभर के तीरंदाज सुबह-शाम पसीना बहा रहे थे। चुने गए 16 तीरंदाज, कोच व फिजियो के साथ एचपीडी समेत 32 लोग शनिवार को चीन में होने वाले वर्ल्ड कप स्टेज वन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार को तीरंदाजों को चीन में मेडल जीतकर तिरंगा लहराने की शुभकामनाएं दी गई। शंघाई जाने वाले तीरंदाजों में धीरज भूमदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण रमेश जाधव, मृणाल चौहान, दीपिका कुमारी, भजन कौर, अंकिता भगत, कोमलिका बारी, प्रथमेश भालचंद्र फुग्गे, रजत चौहान, अभिषेक वर्मा, प्रियांश, ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी, परनीत कौर व अवनीत कौर शामिल हैं।

Advertisement

इनके साथ विदेशी कोच वूंगकी बीक, सोनम भूटिया, पूर्णिमा महतो, जीवनजोत सिंह तेजा, धनेश्वर मैदा, फिजियो अरविंद यादव, स्नोबर रूपल, गायत्री आदित्य, हिंडोला कनाला, योग प्रशिक्षक राकेश कुमार, एसएंडसी इरफान खान और एचपीडी संजीवा सिंह के साथ भारतीय तीरंदाजी संघ की ओर से दो नामित सदस्य भाग लेने के लिए जायेंगे।

Advertisement
×