Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष : हरियाणा में देशभक्ति की गूंज आज

अंबाला में होगा राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे अध्यक्षता

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा शुक्रवार (7 नवम्बर) एक सुर में देशभक्ति के रंग में रंगेगा। प्रदेशभर में एक साथ कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित होगी, जो राष्ट्रभक्ति, एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश देंगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में मंत्रीगण, सांसद, विधायक और गणमान्य व्यक्तित्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विशेष आयोजन होंगे। यदि किसी कारणवश कोई मुख्य अतिथि उपस्थित नहीं हो पाता है, तो संबंधित उपायुक्त समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अंबाला जिले के नारायणगढ़ में पवन सैनी, मुलाना में संतोष सारवान तथा अंबाला शहर में पूर्व मंत्री असीम गोयल मुख्य अतिथि रहेंगे।

भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी और विधायक घनश्याम दास सर्राफ, लोहारू में पूर्व मंत्री जयप्रकाश दलाल, बवानीखेड़ा में विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। चरखी दादरी में सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक सुनील सतपाल सांगवान और बाढ़डा विधायक उमेद सिंह पातूवास प्रमुख अतिथि रहेंगे।

Advertisement

फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बड़खल में धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद में सतीश फागना, बल्लभगढ़ में मूलचंद शर्मा और पृथला में टेकचंद शर्मा कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। गुरुग्राम में राजस्व मंत्री विपुल गोयल, ओमप्रकाश धनखड़ और विधायक मुकेश शर्मा रहेंगे। पटौदी में विधायक बिमला चौधरी और सोहना में विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि होंगे।

Advertisement

हिसार में जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, डॉ़ कमल गुप्ता, विधायक विनोद भ्याना, कैप्टन अभिमन्यु, अनुप धानक, रणधीर पनिहार और भव्य बिश्नोई भाग लेंगे। झज्जर में सहकारिता मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा, कप्तान बिरधाना, राजेश जून, दिनेश कौशिक और संजय कबलाना शामिल होंगे।

जींद में सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, रामकुमार गौतम, देवेंद्र चतरभुज अत्री और कैप्टन योगेश बैरागी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कैथल में सांसद रेखा शर्मा, लीला राम गुर्जर, सतपाल जांबा, कुलवंत राम बाजीगर और कमलेश ढांडा अतिथि होंगी। करनाल में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र सिंह कल्याण, जगमोहन आनंद, योगेंद्र सिंह राणा, रामकुमार कश्यप और भगवान दास समारोहों की अध्यक्षता करेंगे।

कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल, सुभाष सुधा, जयभगवान शर्मा और सुभाष कलसाना शामिल होंगे। महेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, कंवर सिंह, ओमप्रकाश यादव और अभय सिंह यादव कार्यक्रमों में रहेंगे। नूंह में सांसद रामचंद्र जांगड़ा, संजय सिंह, नसीम अहमद और एजाज खान, पलवल में हरेंद्र सिंह और मनोज रावत, जबकि पंचकूला में ऊर्जा मंत्री अनिल विज और ज्ञानचंद गुप्ता, साथ ही कालका में शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगी।

पानीपत, रेवाड़ी और रोहतक में इनकी ड्यूटी

पानीपत में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, प्रमोद विज और मनमोहन भड़ाना, रेवाड़ी में सांसद सुभाष बराला, लक्ष्मण सिंह यादव, अनिल यादव और डॉ़ कृष्ण कुमार, जबकि रोहतक में सांसद कार्तिकेय शर्मा, मनीष ग्रोवर, मंजू हुड्डा, दीपक हुड्डा और रेनू डाबला कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। सिरसा में डिप्टी स्पीकर डॉ़ कृष्ण लाल मिड्ढा, गोपाल कांडा, बलदेव मंगियाना, राजेंद्र देसूजोदा, अमीरचंद मेहता और शीशपाल काम्बोज समारोहों में भाग लेंगे। सोनीपत में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, निखिल मदान, मोहन लाल बड़ौली, देवेंद्र कादियान, देवेंद्र कौशिक, पवन खरखौदा, कृष्णा गहलावत और प्रदीप सांगवान उपस्थित रहेंगे। यमुनानगर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक घनश्याम दास, बलवंत सिंह और कंवरपाल गुर्जर कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।

Advertisement
×