शहर में 17 करोड़ से बनेंगी 15 सड़कें : सुधा
कुरुक्षेत्र (हप्र) : हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की 15 सड़कों के नवनिर्माण कार्य पर करीब 17 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। वे सेक्टर-5 में नगरपरिषद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, नगरपरिषद थानेसर की चेयरमैन माफी ढांडा, पूर्व पार्षद दरबारा सैनी व महिन्द्र मेहत्ता ने केडीबी रोड से सेक्टर-5 मार्केट तक करीब 54 लाख रुपए से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेशानुसार शहर की 15 सड़कों के नवनिर्माण की योजना तैयार की गई है। इसमें से सेक्टर-5 की मार्केट तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और 1 या 2 दिन में ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद थानेसर की तरफ से अब चेयरमैन माफी ढांडा और सभी पार्षदों के सहयोग से 3 गुणा तेज गति के साथ विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इस शहर में अधिकतर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।