मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम हाउस की बैठक में 15 प्रस्ताव को हरी झंडी

नगर निगम हाउस की बैठक में सफाई के लिए छोटा टेंडर करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 31 दिसंबर को सफाई के ठेके की मियाद पूरी होने जा रही है। इसी मामले के लेकर नगर निगम हाउस की बैठक...
Advertisement

नगर निगम हाउस की बैठक में सफाई के लिए छोटा टेंडर करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 31 दिसंबर को सफाई के ठेके की मियाद पूरी होने जा रही है। इसी मामले के लेकर नगर निगम हाउस की बैठक बुलाई गई थी। 10 करोड़ से अधिक का टेंडर करने के नगर निगम की पावर नहीं है। इसीलिए चार जोन में अलग-अलग टेंडर करने का फैसला लिया गया। एक जोन में छह वार्ड शामिल होंगे। पानीपत में आईएनडी, पीसीसी और जेबीएम कंपनिया कूड़ा निष्पादन का काम कर रही है। बैठक में चर्चा में भाग लेते हुए पार्षदों ने कहा कि चार जोन में अलग-अलग ठेकेदार को सफाई का टेंडर दिया जाना चाहिए। मंत्री महीपाल ढांडा के अंसल, टीडीआई सहित सेक्टर-18 के कुछ हिस्से को नगर निगम में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया। पिछले काफी समय से टीडीआई और अंसल के लोगों की नगर निगम में शामिल होने की मांग चली आ रही है। पार्षद अशोक कटारिया ने बताया कि बैठक में ड्रेन नंबर एक साथ लगते कब्जों का हटाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में सेक्टर 11-12 में नयी सीवर लाइन बिछाने संबंधी प्रस्ताव भी पास किया। इससे पहले भी इस सेक्टर में 39 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने का टेंडर हुआ था। एक कंपनी से सेक्टर में सीवर लाइन बिछाने के लिए सर्वे किया गया था। सीएमए अनाउसमेंट में भी सेक्टर 11-12 में नई सीवर लाइन बिछाने के लिए 39 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए थे। नगर निगम हाउस की बैठक की अध्यक्षता मेयर कोमल सैनी ने की। पार्षद अनिल मदान को छोड़कर अन्य सभी पार्षद बैठक में मौजूद रहे। बैठक में नूरवाला तालाब के विकास के लिए दो करोड़, ताऊदेवी लाल पार्क के लिए चार करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई।

Advertisement

किशनपुरा में पानी की टंकी के स्थान पर लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 9 करोड़ 90 लाख की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। वार्ड 24 में पीपल मंडी क्षेत्र में एचटी, एलटी लाइन व ट्रांसफार्मर हटाने के लिए एक करोड़ 18 लाख का टेंडर पास किया गया। गुड़ मंडी बाजार से दिल्ली जूस कार्नर तक नयी सीवर लाइन बिछाने के साथ सड़क बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

Advertisement
Show comments