15 अधिकारियों को मिला काडर, वरिष्ठता सूची जारी
महेंद्रपाल, सतपाल शर्मा और सुशील कुमार-प्रथम को वर्ष 2017 बैच मिला है। वरिष्ठता सूची में 2018 बैच सबसे बड़ा समूह बनकर सामने आया। इस बैच में वर्षा खांगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सत्येंद्र दूहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार और वंदना दिसौदिया शामिल हैं। इसके बाद जयदीप कुमार और समवर्तक सिंह खनगवाल को वर्ष 2019 बैच दिया गया है।
एक परिवार के तीन सदस्य
इस बार पदोन्नति की खास बात यह भी रही कि एक ही परिवार से तीन सदस्य आईएएस बने हैं। वर्षा खांगवाल और उनके पति योगेश कुमार को समान बैच (2018) मिला है, जबकि चचेरे भाई समवर्तक सिंह खनगवाल को एक साल जूनियर यानी 2019 बैच दिया गया है।
संख्या बढ़ी, सेवानिवृत्ति से होगी कमी
प्रदेश में अब आईएएस अधिकारियों की संख्या 169 से बढ़कर 184 हो गई है। हालांकि इसी साल दिसंबर तक चार अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिससे यह संख्या घटकर 180 रह जाएगी। इनमें 2010 बैच के राजेश जोगपाल (30 सितंबर), 2009 बैच के सुजान सिंह (31 अक्टूबर) और अशोक गर्ग (30 नवंबर) शामिल हैं।
27 में से 15 को मिला प्रमोशन
प्रदेश सरकार ने कुल 27 एचसीएस अधिकारियों को पदोन्नति के योग्य मानते हुए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इनमें से 15 को ही इस बार आईएएस बनने का अवसर मिला है। यहां बता दें कि पूर्व की चौटाला सरकार के समय में हुई भर्तियों में विवाद के चलते इन अधिकारियों की प्रमोशन में देरी हुई है।