मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

योग सत्रों में अभी तक 15 लाख लोग ले चुके भाग : आरती राव

21 जून को आयोजित समारोह में योग गुरु रामदेव कराएंगे योग
आरती राव स्वास्थ्य मंत्री
Advertisement

चंडीगढ़, 13 जून (ट्रिन्यू)

हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयोजित योग शिविरों को लेकर राज्य में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से 25 दिन पहले योग सत्र शुरू करने की घोषणा की थी और अब तक राज्य भर में 15 लाख से अधिक लोग इन सत्रों में सक्रिय रूप से भाग ले चुके हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि लाखों प्रतिभागियों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया है। इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बढ़ावा मिलेगा। आरती राव ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के बीच पौधे बांटने में भी सक्रिय रूप से लगी हुई है और योग करने के साथ-साथ हम पर्यावरण की रक्षा के बारे में जागरूकता भी फैलाना चाहते हैं। उन्होंने एयर इंडिया के विमान दुर्घटना में अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस हादसे में मौत का शिकार हुए 50 से अधिक डॉक्टरों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।

कोविड की चिंता की जरूरत नहीं

कोविड की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। फिर भी जनता को सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी जाती है।

Advertisement