अम्बाला जिले की 15 कालोनियां होंगी वैध
अम्बाला शहर, 19 जुलाई (हप्र) जिला में 15 आवासीय कालोनियों को वैध करने का काम प्रगति पर है। इनमें अम्बाला छावनी में 6 कालोनी, अम्बाला शहर में 2 कालोनी भी शामिल हैं। यह जानकारी आज जिला नगर योजनकार रोहित चौहान...
अम्बाला शहर, 19 जुलाई (हप्र)
जिला में 15 आवासीय कालोनियों को वैध करने का काम प्रगति पर है। इनमें अम्बाला छावनी में 6 कालोनी, अम्बाला शहर में 2 कालोनी भी शामिल हैं। यह जानकारी आज जिला नगर योजनकार रोहित चौहान ने उपायुक्त डॉ. शालीन की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी। उपायुक्त अपने कार्यालय में जिला नगर योजनाकार व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ अवैध कालोनियों को वैध करने के दृष्टिगत विषय पर विस्तार से समीक्षा करके आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। जिला नगर योजनकार रोहित चौहान ने उपायुक्त को बताया कि विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर जिले में 15 कालोनियों को वैध करने के दृष्टिगत कार्य किए जा रहे हैं। सम्बन्धित एसडीएम ने इन कालोनियों का जायजा भी लिया।
बैठक में एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ महावीर प्रसाद, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, कार्यकारी अभियंता नवदीप, जसविन्द्र मलिक, तहसीलदार विजय सियाल, नायब तहसीलदार हरिन्द्र पाल, अंशुल वर्मा के व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

