मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निशुल्क उपलब्ध करवाया 14 यूनिट ब्लड

भिवानी (हप्र) आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। श्री कृष्ण प्रणामी अपना घर आश्रम भिवानी में अपना घर संस्था भिवानी में...
Advertisement

भिवानी (हप्र)

आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। श्री कृष्ण प्रणामी अपना घर आश्रम भिवानी में अपना घर संस्था भिवानी में रहने वाले बेसहारा बिजेंद्र नाम के व्यक्ति की तबियत खराब होने पर इन्हें कदम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मरीज के ईलाज लिए रक्त की डिमांड की। इसके बाद अपना घर की टीम ने रक्तदान के लिए रक्तवीर राजेश डूडेजा से संपर्क किया तो अपनी टीम के सदस्यों से संपर्क किया। इसके बाद इनकी टीम के सक्रिय रक्तदाता मोनू भारद्वाज बापोड़ा, अमित कुमार, राहुल ,अमित जांगड़ा नाथूवास, अमन कुमार ,जितेंद्र कुमार, आकाश तुरन्त प्रभाव से फ्ऱीडम ब्लड बैंक में पहुंचे और नि स्वार्थ भाव से रक्तदान किया। इससे पहले भी इसी मरीज को 7 यूनिट पहले चढ़ चुकी है ,अब तक इस मरीज को कुल 14 यूनिट ब्लड चढ़ चुका है। इस मौके पर मंदीप पंघाल, लैब टेक्नीशियन सतीश कुमार उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उपलब्धकरवायानि:शुल्कयूनिट
Show comments