अखिल भारतीय किसान सभा की 14 सदस्यीय कमेटी गठित
फतेहाबाद (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा गांव कमेटी जांडवाला बागड़ की मीटिंग रविवार को किसान रिछपाल सिंह भादु की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसान सभा के जिला प्रधान विष्णु दत्त ने वक्ता के तौर पर हिस्सा लिया। मीटिंग में पिछले 3 साल की गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में 14 सदस्यों की नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें प्रधान रिछपाल सिंह भादु, सचिव सुभाष चन्द्र भादु, कोषाध्यक्ष ईस्माइल खान, सह सचिव विनोद व मांगेराम, उप प्रधान बीर सिंह व विनोद कुमार चुने गए। इसके बाद मांगे राम, ओमप्रकाश, सतबीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, मोहित कुमार, विमला देवी व जमना देवी को सदस्य बनाया गया। विष्णु दत्त ने कि किसानों, मजदूरों और मेहनतकश जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने कमेटी पदाधिकारियों से गांव की समस्याओं को लेकर चर्चा करने और उन्हें हल करवाने के लिए मांग पत्र तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि भट्टू क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा आने वाले दिनों में जिला अधिकारियों से मिलेगी और समस्याओं के समाधान की मांग करेगी।