मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साइबर अपराध के 14 आरोपी काबू

फरीदाबाद, 14 अप्रैल (हप्र) पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देश पर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध जसलीन कौर के मार्गदर्शन और एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीनों जोन की साइबर थाना प्रभारियों की टीमों...
Advertisement

फरीदाबाद, 14 अप्रैल (हप्र)

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देश पर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध जसलीन कौर के मार्गदर्शन और एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीनों जोन की साइबर थाना प्रभारियों की टीमों ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप वासी गुरुनानक एन्कलेव नांगलोई दिल्ली, कुनाल, मोती नगर दिल्ली, कुनाल नैय्यर, वासी संत नगर रानीबाग दिल्ली, सिमरनजीत सिंह, वासी विष्णु गार्डन न्यू दिल्ली, पाथल, वासी विकासपुरी दिल्ली, मोहित कुमार, वासी प्रेम नगर उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली, नवीन कुमार, जेजे कॉलोनी न्यू दिल्ली, रजत, वासी कमल कॉलोनी सारनपुर रोड दिल्ली, आरोपी निखिल कुमार गांव जलालपुर जिला नवादा बिहार हाल तुगलकाबाद गोविन्दपुरी दिल्ली का, शशिकान्त गांव कारीशोभा कोठा जिला गया बिहार हाल सेहतपुर पल्ला का तथा आरोपी के विनोद दिल्ली लाजपत नगर का, अमिक कुमार (उत्तर प्रदेश) का, प्रशांत कुमार वासी हुलिमवू बेंगलुरु का तथा आरोपी शाहरुख, गांव कुरैशीपुर फरीदाबाद का नाम शामिल है।

Advertisement

Advertisement

Related News

Show comments