शिविर में 1356 यूनिट रक्त एकत्रित
फरीदाबाद, 16 सितंबर (हप्र) मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की 10वीं पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रेरणा स्थल पर डॉ. ओपी भल्ला को पुष्पांजलि दी।...
फरीदाबाद, 16 सितंबर (हप्र)
मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की 10वीं पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रेरणा स्थल पर डॉ. ओपी भल्ला को पुष्पांजलि दी। कार्यक्रमों में बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पहुंचे और कहा कि मानव रचना युवाओं को बेहतरीन शिक्षा देने का साथ ही उनमें नैतिक मूल्यों को स्थापित कर रहा है। परिसर में डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से लायंस क्लब और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के साथ रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। इस दौरान 1356 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। दीनबंधु और जीवनदायिनी फाउंडेशन के सहयोग से इच्छुक स्टेम सेल दाताओं के लिए जागरूकता और पंजीकरण शिविर भी लगाया गया, 243 छात्रों ने बोनमैरो दाता के रूप में पंजीकरण कराया। मुख्य संरक्षक एमआरईआई सत्य भल्ला के साथ कृष्णपाल गुर्जर ने एक मुट्ठी दान मुहिम में भाग लिया और गैर-सरकारी संगठनों और मानव रचना के सहायक कर्मचारियों को 23,500 किलोग्राम सूखा अनाज वितरित किया। डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन ने अंग और शरीर दान पर जागरूकता की मुहिम भी शुरू की। इस अवसर पर अध्यक्ष एमआरईआई डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष एमआरईआई डॉ. अमित भल्ला, डॉ. एनसी वधवा, उपकुलपति एमआरईआई डॉ. संजय श्रीवास्तव, उपकुलपति एमआरयू प्रो. (डॉ.) आईके भट, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. आरके आनंद, विजय आनंद, डॉ. प्रदीप कुमार, आरके अरोड़ा, रजिस्ट्रार एमआरयू डॉ कामेश्वर सिंह मौजूद थे।