चैंपिनशिप में राज इंटरनेशनल स्कूल के 13 स्केटर्स रहे विजेता
रेवाड़ी, 11 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम के सेक्टर-8 स्थित आर.डी.एस. स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित पहली फिटनेस राइड गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल के 13 स्केटर्स ने अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ते हुए सराहनीय प्रदर्शन किया।
चैंपियनशिप की अंडर- 8 में सिया सैनी ने प्रथम, आराध्या शुक्ला ने द्वितीय और पूर्वी राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर - 11 में नंदिनी, लक्ष्य यादव, गुंजन सैनी ने प्रथम और गतिक व खुशाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर - 14 में प्राची सैनी ने प्रथम और चंचल वर्मा व आंचल सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर - 17 में तृषा शर्मा ने प्रथम और प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने विजेता विद्यार्थियों और कोच राजेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी, हेमंत सैनी और उप-प्राचार्या निधि सैनी ने भी बधाई दी।