Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यमुनानगर में 13 स्क्रीनिंग प्लांट और स्टोन क्रशर में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी संचालन जारी

डीसी ने महानिदेशक खनन को लिखा, लाइसेंस तत्काल रद्द करें

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में संचालित होता स्टोन क्रशर। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 14 मई (हप्र)

जिला में स्थित 13 स्क्रीनिंग प्लांट और स्टोन क्रशर द्वारा अवैध संचालन किया जा रहा है। इनके मालिकों एवं संचालकों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर/जुर्माना राशि दर्ज होने के बाद भी अवैध संचालन किया जा रहा है, जो जिले में खनिजों के अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को बढ़ावा दे रहा है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि पिछली जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि खनन अधिकारी यमुनानगर द्वारा जिले में अवैध रूप से संचालित ऐसी इकाइयों की स्क्रीनिंग करेंगे और अब उनके द्वारा ऐसी 13 इकाइयों की सूची भेजी गई है, जो दिन के समय में अवैध गतिविधि कर रही हैं और पर्यावरण के साथ राज्य के खजाने को भी भारी नुकसान पहुंचा रही हैं।

Advertisement

Advertisement

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने महानिदेशक खनन एवं भू-विज्ञान हरियाणा के. मकरंद पांडुरंग से आरआर स्टोन क्रशर, गांव नगली, तहसील व्यासपुर का लाइसेंस नंबर 157, आरआर स्टोन क्रशर स्क्रीनिंग प्लांट, गांव नगली, तहसील व्यासपुर का एमडीएल नंबर 1227, वैश्णवी स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट, गांव नगली, तहसील व्यासपुर का एमडीएल नंबर 1006, भारत माता स्टोन क्रशर, गांव रानीपुर, तहसील व्यासपुर का लाइसेंस नंबर 161, भारत माता स्टोन क्रशर एंड स्क्रीनिंग प्लांट, गांव रानीपुर, तहसील व्यासपुर का एमडीएल नंबर 1242, एकता स्क्रीनिंग प्लांट, गांव असगरपुर, उप-तहसील सढौरा का एमडीएल नंबर 481, युवराज कंस्ट्रक्शन स्क्रीनिंग प्लांट, गांव असगरपुर, उप-तहसील सढौरा का एमडीएल नंबर 1034, श्री राम स्क्रीनिंग प्लांट, गांव निजामपुर, उप-तहसील सढौरा का एमडीएल नंबर 1118, एसपीसीसी स्क्रीनिंग प्लांट, गांव धनौरा, तहसील व्यासपुर का एमडीएल नंबर 1077, रिद्धिनाथ ट्रेडर्स, गांव रानीपुर, तहसील व्यासपुर का एमडीएल नंबर 1073, वीपीएसके स्क्रीनिंग प्लांट, गांव कनालसी, तहसील जगाधरी का एमडीएल नंबर 1287, एएन ट्रांसपोर्टेशन, गांव नगली, तहसील व्यासपुर का एमडीएल नंबर 1370, हिन्दुस्तान स्टोन ओरा (स्क्रीनिंग प्लांट), गांव रानीपुर, तहसील व्यासपुर सहित इन इकाइयों का एमडीएल और लाइसेंस तत्काल रद्द करने की अनुशंसा की है।

Advertisement
×