फरीदाबाद के 13 पुलिसकर्मी बने ‘हीरो ऑफ वीक’
फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हप्र)
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए 13 पुलिस कर्मियों को ‘हीरो ऑफ वीक’ चुना है। इन पुलिस जवानों द्वारा इनामी आरोपियों, संगीन अपराधी के अलावा गुमशुदा नाबालिक बच्चे, महिला व बुजुर्गो की तलाश किया गया है। पुलिस आयुक्त ने सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यो की चाय पर चर्चा की गई। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर में तैनात पंकज, क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 में तैनात एएसआई प्रदीप व सिपाही संदीप, क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 में तैनात मुख्य सिपाही सुरेन्द्र, मोबाइल फॉरेंसिक साइंस यूनिट मुख्य सिपाही मनोज कुमार और महिला सिपाही पूजा, महिला थाना सैंट्रल में तैनात महिला एएसआई रजनी मजोका, थाना बीपीटीपी में तैनात एसआई सुनील व सिपाही बलकेश, पुलिस चौकी सेक्टर-7 में तैनात एएसआई जेल सिंह व सिपाही सुरेश कुमार, थाना मुजेसर में तैनात एएसआई विजेंद्र सिंह, थाना मुजेसर में तैनात एएसआई रामसिंह को सम्मानित किया गया है।
