लोटस स्कूल के 12 होनहारों ने जीता गोल्ड
उकलाना मंडी (निस)
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड का आयोजन हुआ। इसके अंदर विद्यार्थियों ने अपने गणित कौशल का परिचय दिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि लोटस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उच्च दर्जे का प्रदर्शन करना स्कूल के लिए गर्व की बात है। इसके अंदर कक्षा आठवीं के दीपांशु, निकुल व पलक, कक्षा सातवीं के हर्ष, कक्षा छठी के मयंक, कक्षा पांचवीं की गरिमा, कक्षा चौथी के आरव, लक्ष्य, जानवी और कक्षा तीसरी के सूर्यांश, वंश व नूर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने गोल्ड मेडल विजेता प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने गणित के स्टाफ धीरज नागपाल, सोनिया धमीजा, सपना बेनीवाल और दीपांशु गर्ग को भी बधाई दी।