मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इसराना में नये बस अड्डे के लिए 12 कनाल जमीन की फाइनल

आसपास के करीब दो दर्जन गांव के लोगों को होगा फायदा
Advertisement

पानीपत के इसराना में हाईवे पर बस अड्डा 1995 में बना था और बस अड्डा कुछ समय तक ठीक चलता रहा, लेकिन रोहतक हाईवे के फोरलेन बनने और हाईवे पर इसराना में पुल बनने से बस अड्डा अप्रभावी हो गया। इसराना व आसपास के करीब दो दर्जन गांव के लोग अब इसराना में मेन हाईवे पर खड़े होकर बस पकड़ते हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। करीब दो दर्जन गांव के लोग पिछले करीब ढाई दशक से इसराना में नया बस अड्डा बनाने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

इसराना ब्लाॅक के दर्जनों गांव के लोगों की बस अड्डा बनाने की मांग अब नये साल में पूरी होने जा रही है। नये बस अड्डे के लिए हाईवे पर इसराना से पलडी जाने वाली सड़क के साथ ही 12 कनाल इसराना ग्राम पंचायत की भूमि को फाइनल किया गया है। इस भूमि का पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के लड़के अनिल पंवार, एसडीएम इसराना नवदीप सिंह नैन, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अश्वनी शर्मा, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, इसराना के सरपंच राजेश जागलान व पंचायत विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण करके फाइनल किया गया है।

एसडीएम नवदीप सिंह नैन के अनुसार इस 12 कनाल भूमि में से 8 कनाल पर तो बस अड्डा बनेगा और 4 कनाल पर पार्किंग बनाई जाएगी। ग्राम पंचायत ने इस 12 कनाल पंचायती जमीन का पहले ही रेजुलेशन पास करके दे दिया था। पीडब्ल्यूडी द्वारा अब इसकी एनओसी देकर बस अड्डा के नक्शे व डिजाइन के लिये चीफ आर्किटेक्ट को भेजा जाएगा। नया बस अड्डा बनने से इसराना व आसपास के करीब दो दर्जन गांव के लोगों को फायदा होगा।

इसराना बस अड्डे की भूमि की निशानदेही आज : एसडीएम

एसडीएम नवदीप नैन ने मंगलवार को बताया कि इसराना के नये बस अड्डे के लिये मेन हाईवे के साथ ही पलडी रोड पर विश्वकर्मा मंदिर के नजदीक 12 कनाल भूमि फाइनल की गई है। इस भूमि की बुधवार को आज मशीन से निशानदेही व टोपोग्राफी करवाई जाएगी। टोपोग्राफी में यह तय होता है, बस अड्डे का कौन-सा ब्लाक कहां पर बनना है। इसराना तहसीलदार नरेंद्र दलाल के नेतृत्व में कानूनगो व पटवारी द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में निशानदेही व टोपोग्राफी की जाएगी।

Advertisement
Show comments