Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इसराना में नये बस अड्डे के लिए 12 कनाल जमीन की फाइनल

आसपास के करीब दो दर्जन गांव के लोगों को होगा फायदा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत के इसराना में हाईवे पर बस अड्डा 1995 में बना था और बस अड्डा कुछ समय तक ठीक चलता रहा, लेकिन रोहतक हाईवे के फोरलेन बनने और हाईवे पर इसराना में पुल बनने से बस अड्डा अप्रभावी हो गया। इसराना व आसपास के करीब दो दर्जन गांव के लोग अब इसराना में मेन हाईवे पर खड़े होकर बस पकड़ते हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। करीब दो दर्जन गांव के लोग पिछले करीब ढाई दशक से इसराना में नया बस अड्डा बनाने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

इसराना ब्लाॅक के दर्जनों गांव के लोगों की बस अड्डा बनाने की मांग अब नये साल में पूरी होने जा रही है। नये बस अड्डे के लिए हाईवे पर इसराना से पलडी जाने वाली सड़क के साथ ही 12 कनाल इसराना ग्राम पंचायत की भूमि को फाइनल किया गया है। इस भूमि का पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के लड़के अनिल पंवार, एसडीएम इसराना नवदीप सिंह नैन, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अश्वनी शर्मा, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, इसराना के सरपंच राजेश जागलान व पंचायत विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण करके फाइनल किया गया है।

Advertisement

एसडीएम नवदीप सिंह नैन के अनुसार इस 12 कनाल भूमि में से 8 कनाल पर तो बस अड्डा बनेगा और 4 कनाल पर पार्किंग बनाई जाएगी। ग्राम पंचायत ने इस 12 कनाल पंचायती जमीन का पहले ही रेजुलेशन पास करके दे दिया था। पीडब्ल्यूडी द्वारा अब इसकी एनओसी देकर बस अड्डा के नक्शे व डिजाइन के लिये चीफ आर्किटेक्ट को भेजा जाएगा। नया बस अड्डा बनने से इसराना व आसपास के करीब दो दर्जन गांव के लोगों को फायदा होगा।

इसराना बस अड्डे की भूमि की निशानदेही आज : एसडीएम

एसडीएम नवदीप नैन ने मंगलवार को बताया कि इसराना के नये बस अड्डे के लिये मेन हाईवे के साथ ही पलडी रोड पर विश्वकर्मा मंदिर के नजदीक 12 कनाल भूमि फाइनल की गई है। इस भूमि की बुधवार को आज मशीन से निशानदेही व टोपोग्राफी करवाई जाएगी। टोपोग्राफी में यह तय होता है, बस अड्डे का कौन-सा ब्लाक कहां पर बनना है। इसराना तहसीलदार नरेंद्र दलाल के नेतृत्व में कानूनगो व पटवारी द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में निशानदेही व टोपोग्राफी की जाएगी।

Advertisement
×