विरोधी दल के 12 पार्षदों ने शक्ति प्रदर्शन कर दिखाई एकजुटता
सत्तापक्ष के पार्षदों को ताेड़ने के दावे किए खारिज, बोेले- उधर से दो और पार्षद हमारे संपर्क में
जीत सिंह सैनी / निस
गुहला चीका, 19 जून
नगर पालिका चीका की वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 12 विपक्षी पार्षदों ने आज शक्ति प्रदर्शन करते हुए एकजुट दिखाई। विपक्षी पार्षदों की अगुवाई कर रहे तरसेम गोयल ने कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा उनके पार्षदों को तोड़ने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। उल्टे सत्ता पक्ष के 2 पार्षद उनके संपर्क में हैं और जिस दिन वोटिंग हुई, वह भी खुलेआम अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालेंगे। उधर, दूसरी तरफ नगर पालिका की वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी के पति व गुहला भाजपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विपक्षी खेमे के दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि उनके पास पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त संख्या में पार्षद मौजूद हैं और अविश्वास प्रस्ताव बुरी तरह विफल होगा। उन्होंने कहा कि गुहला भाजपा के एक बड़े नेता कांग्रेसियों के साथ मिलकर जो साजिश रच रहे हैं, वह हरगिज कामयाब नहीं होगी। राजीव ने कहा की वह जल्दी ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के समक्ष सारा मामला रखेंगे।
बता दें कि नगर पालिका चेयरपर्सन रेखा रानी व वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी से नाराज 12 पार्षदों ने पिछले दिनों डीसी को एक पत्र सौंप कर वाइस चेयरपर्सन के प्रति अविश्वास जताया था। डीसी ने डीएमसी को जल्दी मीटिंग बुलाने के आदेश दिए थे। डीएमसी ने नगर पालिका में आगामी 3 जुलाई को मीटिंग बुलाई है।