मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

11 पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक

फरीदाबाद (हप्र) : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए हीरो ऑफ द वीक अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुलिस कमिश्नर ने आज 11 सर्वश्रेष्ठ पुलिस...
फरीदाबाद में पुलिस कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देते पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद (हप्र) : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए हीरो ऑफ द वीक अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुलिस कमिश्नर ने आज 11 सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व ईनाम देकर उन्हें सम्मानित किया। फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर पुलिसकर्मियों को उनके काम को लेकर अवार्ड देने की मुहिम शुरू की गई है। बता दें कि हाल ही में ऑटो ड्राइवर मनोज पुत्र सुरेश चंद निवासी आदर्श नगर को बायपास मलेरना सड़क किनारे झाड़ियों से रोने की आवाज सुनकर रूका, देखने पर पाया की एक नवजात पड़ी है जिसे मनोज ने उठाया और महिला थाना बल्लबगढ़ में थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता के हवाले कर सराहनीय कार्य किया। ऑटो ड्राइवर को पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में बुलाकर प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया है। पुलिस चौकी नवीन नगर में तैनात मुख्य सिपाही सुरेन्द्र, थाना मुजेसर में तैनात एएसआई कुलदीप व महिला सिपाही बोबी, पुलिस चौकी संजय कॉलोनी मुख्य सिपाही प्रवीन, महिला थाना सेन्ट्रल में तैनात एएसआई सुरेश बाला, महिला सिपाही पूजा, क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 में तैनात सिपाही जोनी को हीरो ऑफ दा वीक चुना गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments