Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आर्थिक रूप से कमजोर 11 बेटियों को निशुल्क मिलेगा पर्वतारोहण का प्रशिक्षण

कुरुक्षेत्र, 26 जून (हप्र) मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की प्रेरणादायक सेवा के उपलक्ष्य में एम.एम फाउंडेशन ने एक ऐतिहासिक पहल की है। फाउंडेशन ने हरियाणा की आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 26 जून (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की प्रेरणादायक सेवा के उपलक्ष्य में एम.एम फाउंडेशन ने एक ऐतिहासिक पहल की है। फाउंडेशन ने हरियाणा की आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली 11 बेटियों को निःशुल्क पर्वतारोहण प्रशिक्षण का अवसर देकर उनके सपनों को पंख दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं का चयन 200 से अधिक आवेदनों में से किया गया। यह सभी प्रतिभाशाली बेटियां अब अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलायड स्पोर्ट्स, मनाली में 1 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक चलने वाले 26 दिवसीय बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स में भाग लेंगी। मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र से इन बेटियों को फ्लैग ऑफ कर उनके हौसले को सलाम किया और उन्हें सम्मानित किया। मौके पर एमएम फाउंडेशन के अध्यक्ष ऐश्वर्या महाजन, फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. पायल कनोडिया, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, भाजपा नेता सुभाष कलसाना मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम को ‘नींव से शिखर तक’ नाम दिया गया है। यह कार्यक्रम एमएम फाउंडेशन द्वारा हर 2 साल में 4 बैचों के माध्यम से आयोजित किया जाएगा और उनमें से 5 चयनित बेटियों को माउंट एवरेस्ट ट्रैकिंग का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
×