Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

105 साल की भरथो बोलीं... ‘पैदल जाऊंगी बोट गेरण, मन्नै कोई दिक्कत कोनी’

रामकुमार तुसीर/निस सफ़ीदों, 3 मई आयोग द्वारा 85 वर्ष की आयु से बड़े, निशक्त व गंभीर रोगों से पीड़ित मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा को लेकर नियमों में किए गए संशोधन के तहत नए नियम में मतदाता के घर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सफीदों के मालसरी खेड़ा गांव में शुक्रवार को बुजुर्ग भरथो को विशेष मतदान सुविधा की पेशकश करते एसडीएम मनीष फौगाट। -निस
Advertisement

रामकुमार तुसीर/निस

सफ़ीदों, 3 मई

Advertisement

आयोग द्वारा 85 वर्ष की आयु से बड़े, निशक्त व गंभीर रोगों से पीड़ित मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा को लेकर नियमों में किए गए संशोधन के तहत नए नियम में मतदाता के घर से मतदान कराने का प्रावधान चुनाव आयोग ने इस बार से लागू किया है। इसके तहत आज सफीदों के एसडीएम मनीष फोगाट उपमंडल सफीदों के गांव मालसरी खेड़ा में सबसे बड़ी आयु की महिला बताई गई चार बेटों व तीन बेटियों की मां भरथो के घर इस सुविधा की पेशकश के साथ गए तो भरथो ने यह विशेष सुविधा लेने से मना कर दिया और स्पष्ट किया कि वह खुद मतदान केंद्र जाकर मतदान करेगी। गंभीर रोगों से ग्रस्त व निशक्त मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान की सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक मतदाताओं को एक फॉर्म देकर उनकी सहमति ली जाती है और फिर संबंधित अधिकारी की स्वीकृति के बाद मतदान के लिए बीएलओ के साथ कई नामित कर्मचारियों की टीम ऐसे लाभार्थी मतदाता के घर जाती है जो मत पत्र पर गुप्त दान कराकर सम्बंधित निर्वाचन अधिकारी को सौंपती है।

Advertisement

एसडीएम मनीष फोगाट ने बताया कि 105 वर्षीय भरथो उपमण्डल सफीदों में सबसे ज्यादा उम्र की मतदाता हैं। एसडीएम ने बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्र वाहन उपलब्ध कराने का प्रावधान भी है। उन्होने बताया कि घर से मतदान कराने की पेशकश के निमंत्रण के साथ आज जब वह उसके घर गए तो उसने ऐसी सुविधा लेने से मना करते हुए कहा ‘पैदल जाऊंगी बोट गेरण, मन्नै कोई दिक्कत कोनी।’

Advertisement
×