Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

1032 स्कूलों को मंजूरी, 2808 के पोर्टल पर अटकी फाइलें

शिक्षा निदेशक से मिला प्राइवेट स्कूल संघ, निजी खेल नर्सरी शुरू करने की भी मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों ने एक बार फिर सरकार के सामने अपनी लंबित मांगें रखीं। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार से मुलाकात कर 1032 अस्थाई स्कूलों को एक्सटेंशन जारी करने और 2808 स्कूलों का एमआईएस पोर्टल खोलने की मांग की।संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि कई स्कूलों की मान्यता अवधि खत्म हो चुकी है, जिससे न केवल स्कूल प्रशासन बल्कि हजारों छात्रों के भविष्य पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए चिराग योजना, आरटीई और 134-ए के तहत लंबित भुगतान को भी जल्द जारी करने की मांग की।

निदेशक जितेंद्र कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अस्थाई स्कूलों की एक्सटेंशन फाइल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास भेजी जा चुकी है, और इस पर जल्द निर्णय होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि आरटीई पोर्टल, चिराग योजना और 134-ए के बकाया मामलों को लेकर विभागीय बैठक बुलाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष कुंडू के साथ प्रदेश सचिव प्रदीप पूनिया, वरिष्ठ उप प्रधान संजय धतरवाल, प्रांतीय सलाहकार शामलाल शर्मा और सुरेश समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

निजी खेल नर्सरी शुरू करने की भी अपील

Advertisement

इसी बीच संघ का एक प्रतिनिधिमंडल खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक अश्वनी मलिक से भी मिला। संघ ने कहा कि सरकार ने जहां सरकारी संस्थानों और पंचायतों में खेल नर्सरी शुरू कर दी है, वहीं निजी स्कूलों की खेल नर्सरियों को मंजूरी नहीं दी गई, जिससे खिलाड़ियों और स्कूलों में निराशा है। संघ ने मांग की कि निजी खेल नर्सरी को भी तुरंत शुरू किया जाए ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं की तैयारी का अवसर मिल सके। प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि सरकार की नीतियों में निजी क्षेत्र को भी बराबर अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें भी उचित सम्मान और समय पर फैसले की जरूरत है।

Advertisement
×