मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रावण, कुंभकरण और मेघनाद के 100 फुट ऊंचे पुतलों का होगा दहन

भिवानी, 19 अक्तूबर (हप्र) महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी भव्य तरीके से दशहरा उत्सव मनाएगी। हांसी गेट स्थित किरोड़ीमल शिशु विहार में कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में दशहरा उत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी।...
भिवानी में बृहस्पतिवार को पत्रकारो से बातचीत करते श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी के सदस्य।  -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 अक्तूबर (हप्र)

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी भव्य तरीके से दशहरा उत्सव मनाएगी। हांसी गेट स्थित किरोड़ीमल शिशु विहार में कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में दशहरा उत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार रावण, कुंभकरण व मेघनाद के 100-100 फुट ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर सह संयोजक प्रवीण गर्ग, उपप्रधान पवन भरतिया, उपप्रधान सुरेश डब्बेवाला, कोषाध्यक्ष मामनचंद अग्रवाल, सदस्य पवन बुवानीवाला, विनोद गोयल, मोतीलाल कुम्हारीवाला, उमाकांत भोली और विनोद डब्बेवाला मौजूद रहे। कमेटी के प्रधान विजय बंसल टैणी ने बताया कि सेठ किरोड़ीमल पार्क में 24 अक्तूबर को दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल होंगे तथा उत्सव संयोजक पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ रहेंगे। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भी मौजूद रहेंगे। विजय बंसल टैणी ने बताया कि दशहरा उत्सव के दौरान रामलीला, सांस्कृतिक कार्यक्रम एव रावण दहन व भव्य आतिशबाजी होगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments