रींगस, सादुलपुर रेलमार्ग के ओवर ब्रिज पर खर्च होंगे 100 करोड़ : राव इंद्रजीत
रेवाड़ी, 12 अगस्त (हप्र) शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से रेवाड़ी-रींगस रेल मार्ग व रेवाड़ी-सादुलपुर रेल मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण सितंबर माह में शुरू कर दिया जाएगा।...
Advertisement
रेवाड़ी, 12 अगस्त (हप्र)
शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से रेवाड़ी-रींगस रेल मार्ग व रेवाड़ी-सादुलपुर रेल मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण सितंबर माह में शुरू कर दिया जाएगा। इसको पूरा करने में 100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। रेलवे और पीडब्ल्यूडी का एचएसआरडीसी विभाग संयुक्त रूप से इसे तैयार कराएगा।
Advertisement
शनिवार को यह जानकारी देते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एलसी नंबर 3 व 59 पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए शिवा बिल्टेक कंपनी को टेंडर सौंपा गया है। यह ओवर ब्रिज करीब 1500 मीटर लंबा होगा। जिस पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर रेलवे अधिकारियों को इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिलवाए गए थे।
Advertisement
