प्रगति समीक्षा के 10 साल पूरे, बड़े प्रोजेक्ट्स को मिली तेज रफ्तार : मुख्यमंत्री नायब
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि प्रगति समीक्षा कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पिछले एक दशक में पूरे हुए विकास प्रोजेक्ट्स तथा सामाजिक योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में आयोजित प्रगति कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनवरी 2014 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों की प्रगति की नियमित और विस्तृत समीक्षा करना है।
मुख्यमंत्री ने पीएनडीटी एक्ट के कड़ाई से पालन और स्कूलों में ड्रॉपआउट रोकने के लिए विशेष जांच अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रॉपआउट के कारणों की गहन जांच और नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि शिक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई जा सके। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि फरीदाबाद सेक्टर 78 में एचएसवीपी द्वारा बनाए जा रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण फरवरी 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी तर्ज पर गुरुग्राम में भी विश्वस्तरीय इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की गई। उन्होंने रेवाड़ी में एम्स के लिए की जा रही पावर और पेयजल आपूर्ति से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। पावर सप्लाई का काम सितंबर 2026 तक और पेयजल सप्लाई मार्च 2027 तक पूरा कर दिया जाएगा। पाली में ट्यूबवेल लगाकर अप्रैल 2026 तक अस्थायी पेयजल व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी। गुरुग्राम में वाटिका चौक से क्लोवरलीफ एनएच-48 तक मास्टर ड्रेन का काम मई 2026 तक पूरा किया जाएगा। धनवापुर में 100 एमएलडी के एसटीपी के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। फरीदाबाद में 12 रेनीवेल ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, जिनमें से आधे जून 2026 तक काम करना शुरू कर देंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर नांगल चौधरी में देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है, जबकि हिसार में भी लॉजिस्टिक हब निर्माणाधीन है। खेतड़ी-नरेला, मेरठ-भिवानी ट्रांसमिशन लाइन और अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का हरियाणा खंड पूरा हो चुका है। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का विस्तार कार्य जारी है। महिलाओं की सुविधा के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम में कामकाजी महिला हॉस्टल बनाए जा रहे हैं, जबकि पानीपत, सोनीपत और रेवाड़ी में भी ऐसे हॉस्टलों के लिए प्रक्रिया जारी है। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा, विनीत गर्ग, जी अनुपमा, एके सिंह, अरूण गुप्ता, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. अमित अग्रवाल, आशिमा बराड़ा व पीसी मीणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
