ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दंपति को दिये थे 10 लाख उधार, मांगने पर मिली धमकियां, महिला ने जहर निगला

पानीपत, 24 जून (हप्र) पानीपत शहर के खेल बाजार स्थित फूलों वाली गली में एक महिला ने रविवार रात को संदिग्ध हालत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने मरने से पहले अपने पड़ोस की एक महिला के पास...
Advertisement

पानीपत, 24 जून (हप्र)

पानीपत शहर के खेल बाजार स्थित फूलों वाली गली में एक महिला ने रविवार रात को संदिग्ध हालत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने मरने से पहले अपने पड़ोस की एक महिला के पास एक वॉयस मैसेज भी भेजा। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार भावना चौक निवासी दंपती को ठहराया है। महिला ने दंपति को 10 लाख रुपए उधार दिए थे और अब पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी। आरोप है कि दंपति की प्रताड़नाओं से परेशान होकर महिला ने अपने जान दी है। किला थाना पुलिस ने सोमवार को मृतक महिला मोनिका अरोड़ा के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक मोनिका के बेटे राहुल की शिकायत पर भावना चौक निवासी दंपति व उनके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में राहुल ने बताया कि उसकी माता मोनिका ने 2018 में भावना चौक निवासी अमित व उसकी पत्नी उमा को 10 लाख रूपये उधार दिये थे लेकिन कुछ समय पहले तक तो आज कल देने की बात करते रहे लेकिन अब रूपये देने से ही इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके चलते उसकी मां मोनिका मानसिक रूप से परेशान रहती थी और रविवार को उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं किला थाना प्रभारी एसआई महाबीर ने बताया कि शिकायत के आधार पर दंपति और उनके माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

Related News