मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत लगेंगे 1 करोड़ 86 लाख पौधे

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चरखी दादरी में पौधा रोप कर मुहिम का शुभारंभ किया
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यस्तरीय हरियाणा स्टेट एक्शन प्लान का विमोचन करते हुए। -हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र

चरखी दादरी, 5 जून

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चरखी दादरी में पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। वे यहां इलेक्टि्रक कार से पहुंचे और इसके बाद उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद पांच इलेक्टि्रक बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया। वहीं मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत हरियाणा में 1 करोड़ 86 लाख पौधे लगाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को दादरी के जनता कॉलेज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह की पौधरोपण किया। और उपस्थित लोगों को पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। उनके साथ सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इलेक्टि्रक बस के माध्यम से जनता कालेज के सभागर में पहुंचे और यहां विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इलेक्टि्रक कार व बसों के फायदे गिनाते हुए कहा कि ये वायु प्रदूषण के साथ ध्वनि प्रदूषण भी नहीं करती। उन्होंने 5 इलेक्टि्रक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश के 11 नगर निगमों को 375 बसें देगी जिनमें से 9 निगमों को 45 बसें दी जा चुकी है। इसके अलावा ई-बस योजना के तहत 450 और बसें 2026 तक खरीदेंगे जो शहरों के अंदर चलेंगी।

वहीं कहा कि इस बार प्लास्टिक मुक्त धरती थीम पर पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताए और प्लास्टिक का यूज न करने की अपील की। वहीं इस दौरान जूट से बने थैले भी वितरित किए गए। सीएम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मियांवाकी तकनीक पर विकसित किए जाने वाले वनों का पौधरोपण कर शुभारंभ भी किया।

इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, डा. किरण कलकल, सुनीता दांगी, सतेंद्र परमार, डा. अजय भांडवा, वन एवं वन्य प्राणी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, डीसी मुनीश शर्मा व एसपी अर्श वर्मा आदि मौजूद रहे।

पराली प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट कर चुका हरियाणा की सराहना

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को लेकर हरियाणा में पराली जलाने से बढ़े प्रदूषण के आरोपों के बाद पराली प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी हरियाणा सरकार की सराहना कर चुका है और पंजाब सरकार को नसीहत भी दी गई थी कि हरियाणा से पराली प्रबंधन करना सीखें। साथ ही आप सरकार पर भी पराली जलाने व पर्यावरण फैलाने के कई आरोप लगाते हुए कहा कि विकास की बजाय ये मुद्दा भटकाने का काम करते हैं।

Advertisement