प्रदेशभर में 1.37 लाख लोगों ने किया योगाभ्यास
रविवार को प्रदेशभर में 1,37,468 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया तथा 2,640 पौधे लगाए गए। अब तक कुल 40,721 पौधे लगाए जा चुके हैं।
बता दें कि 21 जून 2025 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रदेशभर में पूर्व तैयारियां की जा रही हैं। ताकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के योगयुक्त-नशामुक्त हरियाणा के विजन को साकार किया जा सके। हरियाणा खेल एवं आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि योग केवल शरीर की क्रियाओं तक ही सिमित नहीं है, बल्कि यह एक पूर्ण जीवनशैली है, जिसमें आत्म-संयम, संतुलन और स्वास्थ्य समाहित हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के नागरिक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाग लेने के लिए वेबसाइट www.internationalyogadayhry.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं व मोबाइल नंबर 9501131800 पर संपर्क कर सकते हैं। वर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कर योग दिवस को एक जनआंदोलन बनाएं।