Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूल संचालक से वसूली में यूट्यूबर आरटीआई कार्यकर्ता को भेजा जेल

गुरुग्राम, 28 जून (हप्र) प्राइवेट स्कूल संचालक को ब्लैकमेल कर उससे वसूली करने के मामले में पुलिस ने एक यूट्यूबर व एक आरटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 28 जून (हप्र)

Advertisement

प्राइवेट स्कूल संचालक को ब्लैकमेल कर उससे वसूली करने के मामले में पुलिस ने एक यूट्यूबर व एक आरटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूल जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में कहा क उनके स्कूल की कई शाखाएं हैं। अक्तूबर-2022 में सुखबीर तंवर नाम के एक व्यक्ति ने उनके स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग में आरटीआई लगाई थी। आरोप है कि इस आरटीआई के माध्यम से उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए कोर्ट में केस दायर किया गया, जिसे वापस लेने की एवज में 10 लाख रुपए मांग गए। काफी प्रयास के बाद भी जब सुखबीर नहीं माना तो प्रदीप कौशिक ने अपनी और स्कूल की छवि बचाने के लिए पांच दिसंबर 2024 को कोर्ट परिसर में उन्हें ढाई लाख रुपए दे दिए। जिसके बाद आठ अप्रैल 2025 को उसने केस वापस ले लिया। आरोप है कि इसके बाद भी उनकी ओर से ब्लैकमेलिंग नहीं रुकी। 15 अप्रैल 2025 को एक बार फिर उनके स्कूल के खिलाफ आरटीआई दाखिल कर दी गई। इसमें स्कूल के साथ-साथ इनकम टैक्स विभाग सहित अन्य विभागों में आरटीआई दाखिल करके परेशान और ब्लैकमेल किया जाने लगा। आरोप है कि इस बार सुखबीर तंवर ने उनसे पांच लाख रुपए मांगे। सुखबीर तंवर ने उन्हें एक यूट्यूबर एमके मौर्या के माध्यम से संपर्क किया। आरोप है कि दोनों ने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान होकर आठ मई को प्रदीप कौशिक ने दोनों को अपने सेक्टर-37 स्थित स्कूल में बुलाया। उन्हें 25 हजार रुपए देते हुए बाकी रुपये बाद में देने के लिए कहा। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया।

Advertisement
×