दुकान के बाहर युवकों ने की हवाई फायरिंग
रोहतक, 23 मई (निस)
सुभाष रोड स्थित एक दुकान वीर मोटर्स के सामने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैल गई। पुलिस को मौके से चार गोलियों के खोल भी बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार आर्य नगर निवासी अर्चित ने बताया कि उसकी सुभाष रोड पर वीर मोटर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार दोपहर चार बजे दुकान पर बैठा हुआ था, तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और फोन निकाल कर एक युवक की तस्वीर दिखाकर उसके बारे में पूछताछ कर करने लगे। अर्चित ने बताया कि वह युवक को नहीं जानता है, जिस पर दोनों युवक दुकान से बाहर आए और पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। अर्चित ने छिपकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए तो दोनों युवक मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो गए। गोलियां चलने की सूचना मिलते ही सीआईए की टीमे व आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अर्चित से इस बारे में पता किया।