लाइब्रेरी में युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, फर्नीचर तोड़ा
झज्जर,12 जुलाई (हप्र)
पुरानी तहसील परिसर में बाबू बालमुकन्द लाइब्रेरी में 24 से अधिक युवकों ने हमला कर दिया और जमकर उत्पात मचाया। उत्पाती युवक लाईब्रेरी इंचार्ज के कार्यालय में घुस गए और फर्नीचर तोड़ डाला। उन्होंने यहां मौजूद सुरहेती गांव के युवक अंकित देसवाल पर जमकर लात-घूंसे, लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, इस लाइब्रेरी में क्षेत्र के कुछ विद्यार्थी पढ़ने आते है, जिनमें कुछ छात्राएं भी शामिल हैं। शनिवार को इस लाइब्रेरी में सुबह के समय एक लड़की के साथ किसी बात को लेकर एक छात्र का विवाद हुआ था। छात्र की माने तो उसी दौरान मामले में बनी गलतफहमी भी लड़की से दूर कर ली गई थी। लेकिन उस घटना के कुछ ही देर बाद करीब युवकों ने हमला कर दिया।
इस बारे में लाइब्रेरी इंचार्ज प्रीति ने कहा कि इस मामले की सूचना महिला थाना और डायल 112 पर दी। जब तक पुलिस पहुंचती युवक तोड़फोड़ कर भाग चुके थे। लाइब्रेरी इंचार्ज ने इस दौरान महिला पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल भी उठाए।
लाइब्रेरी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए है। उनका कहना है कि पहले भी इस प्रकार की घटनाएं यहां पर घटित हो चुकी है। यहां हर समय लाईब्रेरी व यहां मौजूद छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा ही खतरा बना रहता है।