युवा कबड्डी में कर रहे क्षेत्र का नाम रोशन : कृष्णपाल
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फरीदाबाद जिले के पाली गांव स्थित चौधरी बुद्ध सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पाली गांव के युवा आज कबड्डी में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाली गांव कबड्डी के लिए जाना जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें स्टेडियम के विकास, सरकारी स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने और पक्की सड़कों के निर्माण जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। मंत्री ने इन मांगों पर आश्वासन दिया कि पाली गांव समेत पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम में विधायक सतीश फागना ने भी संबोधित करते कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं और सरकार द्वारा किए गए वादे समयबद्ध तरीके से पूरे किए जा रहे हैं। पाली क्रेशर जोन प्रधान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक पगड़ी और फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सांसद कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद ने अभूतपूर्व विकास देखा है और गांव पाली में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता ने गांव की पहचान को नई ऊंचाई दी है। प्रतियोगिता के बाद मंत्री कृष्णपाल गुर्जर चाय पर मेम्बर मलखान भड़ाना के निवास पर पहुंचे और गांव में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम में स्वामी ओम प्रकाश (ओम योग संस्थान), नेकपुर वाले बाबा, अतर सिंह भड़ाना, सरपंच रघुवीर, बलराज भड़ाना, सुरेंद्र तंवर, संदीप पार्षद, बीरु सरपंच, श्यामवीर भड़ाना, विनोद भड़ाना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।