विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की होगी अहम भूमिका
रन फॉर यूनिटी को डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा ने दिखाई झंडी
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे भारत को एकसूत्र में पिरोने का काम किया था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उसी तरह का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष-2047 में भारत विकसित राष्ट्र बने और अब यह सपना पूरे भारतीयों का बन चुका है। विकसित राष्ट्र बनाने में सबसे ज्यादा भूमिका हमारे युवाओं की रहेगी।
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुये यह बात कही। इस दौरान उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य व अन्य अधिकारी , युवाओं के साथ दौड़ते नजर आए। रन फॉर यूनिटी पुलिस लाइन मैदान से शुरू हुई और एकलव्य स्टेडियम में संपन्न हुई। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलकर अपने परिवार, समाज और देश को एकजुट करने का कार्य करें। इस मौके पर खेलों के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी आकाश और नवदीप को सम्मानित किया।
सफीदों (निस) : उपमंडल स्तरीय रन फाॅर यूनिटी रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई और लघु सचिवालय प्रांगण में संपन्न हुई। रन फाॅर यूनिटी में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, तहसीलदार राजेश गर्ग, नगर परिषद के सचिव आशीष कुमार, बीईओ सुरेश मलिक, बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शर्मा,सक्षम भाटिया, अखिल गुप्ता, पार्षद दीपक जोगी तथा पुुलिस व अन्य विभागों के कर्मियों, विभिन्न खेल क्लबों के खिलाडियों, स्कूली छात्र-छा़त्राओं ने हिस्सा लिया और राष्ट्रीय एकता और अखडंता का परिचय दिया। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।
भिवानी (हप्र) : भीम स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी, विद्यार्थी और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
विधायक सर्राफ ने लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने को लेकर समर्पित रहना चाहिए। राष्ट्र की एकता हमारे लिए सर्वोपरि है। हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना होनी चाहिए। हमें सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता व कार्यों से शिक्षा लेनी चाहिए और उनको अपने जीवन में ढ़ालना चाहिए। देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान जरूरी होता है। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि रन फॉर यूनिटी ने युवाओं के साथ-साथ हर नागरिक में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का नया संचार पैदा किया है।

