मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेना, पुलिस में भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

स्वतंत्रता सेनानी बाबू मूलचंद जैन की स्मृति में सिकंदरपुर माजरा में ‘एसबीआई सम्मान’ परियोजना का लोकार्पण
Advertisement

एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश ने गांव सिकंदरपुर माजरा में स्वतंत्रता सेनानी बाबू मूलचंद जैन की स्मृति में ‘एसबीआई सम्मान’ परियोजना का लोकार्पण किया। परियोजना अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति के क्रियान्वन तथा ग्राम पंचायत सिकंदरपुर माजरा के सहयोग से संचालित की जा रही है जिसका उद्देश्य गांव का समग्र विकास है। प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश ने बताया कि ‘एसबीआई सम्मान’ एक अनूठी परियोजना श्रृंखला है, जिसका उद्देश्य देश के स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरों और जननायकों के जन्मस्थलों पर विकासात्मक गतिविधियां संचालित करना है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत बाबू मूलचंद जैन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है, जहां युवाओं को सेना, पुलिस सेवा और अन्य सरकारी सेवाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ ओपन जिम, शारीरिक प्रशिक्षण मैदान और रनिंग ट्रैक की भी स्थापना की गई है। ग्राम सेवा केंद्र की स्थापना कर समुदाय के लिए डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की पहल

Advertisement

इसी कड़ी में शैक्षिक सुधारों के तहत, बालिकाओं के लिए गल्र्स कॉमन रूम, स्मार्ट कक्षा, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, सोलर स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की गई हैं तथा आंगनवाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार किया गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘प्रेरणा’ सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू किया गया है। अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति के कार्यकारी निदेशक राजेश वर्मा ने भी एसबीआई फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत किए गए प्रयासों ने हजारों ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच प्रतिनिधि नवीन गौड़ ने एसबीआई फाउंडेशन की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं, विशेषकर युवाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व कौशल विकास को लेकर कार्यक्रम शुरू किए हैं इसका निश्चित तौर पर ग्रामीणों व युवाओं को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में सरपंच रामरती गौड़, बाबू मूलचंद जैन के परिजन स्वतंत्र जैन, सेवानिवृत एचसीएस हरीश जैन मौजूद रहे।

गोहाना के गांव सिकंदरपुर माजरा में ‘एसबीआई सम्मान’ परियोजना के लोकार्पण अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य। -हप्र

Advertisement
Show comments