युवाओं को एनएस हार्डिकर के आदर्शों से जोड़ा जाएगा : कमल दिवान
सोनीपत के जिला कांग्रेस भवन में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान और ग्रामीण जिला अध्यक्ष संजीव दहिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि डॉ. हार्डिकर ने समाजसेवा, शिक्षा और जनकल्याण के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। वे हमेशा देश की एकता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए कार्यरत रहे। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सब यह संकल्प लेते हैं कि उनके आदर्शों और दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज हित के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम युवा पीढ़ी को भी उनके संघर्षों और विचारों से परिचित कराएं ताकि आने वाली पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल चौहान, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा, जसबीर आंतिल, प्रेमनारायण गुप्ता, दयानंद वाल्मीकि, इंद्रपाल, आजाद, ईसाक मदार, सुरेंद्र भारती व रविंद्र मलिक समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।